GPS नहीं अब ISRO की Navik दिखाएगी आपको रास्ता, Android phone में जल्द मिलेगा फीचर | वनइंडिया हिंदी

2019-10-15 113

To find the way or any location on the smartphone, till now we were relying on the Global Positioning System. But now this will not happen because India too has now developed its own satellite system which will now help in finding the way for the countrymen. It is considered as an alternative to GPS system. A 'navigator' system has been created by ISRO which will help in finding the location of people.

स्मार्टफोन पर रास्ता या किसी लोकेशन को ढूंढ़ने के लिए अब तक हम लोग अमेरिका के Global Positioning System यानि जीपीएस के भरोसे बैठे थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि भारत ने भी अब खुद का सैटेलाइट सिस्टम तैयार कर लिया है जो अब देशवासियों का रास्ता ढूढ़ने में मदद करेगा। इसे जीपीएस सिस्टम का विकल्प माना जा रहा है। इसरो की ओर से 'नाविक' सिस्टम बनाया गया है जो जीपीएस की तरह लोगों का लोकेशन ढूढ़ने में मदद करेगा।

#GPS #Navik #ISRO